डी-मार्ट ने नेस्ले को पीछे छोड़ा; डी-मार्ट के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ गौतम अदाणी से भी ज्यादा

बिजनेस डेस्क. सुपरमार्केट चेन डी-मार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने मार्केट कैप में सोमवार को नेस्ले और बजाज फिनसर्व को पीछे छोड़ दिया। एवेन्यू सुपरमार्ट्स (डी-मार्ट) देश की 18वीं सबसे वैल्यूएबल फर्म बन गई। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,55,948 करोड़ रुपए पहुंच गया। नेस्ले का वैल्यूएशन सोमवार को 1,55,886 करोड़ रुपए था। हालांकि, डी-मार्ट के शेयर में मंगलवार को 3% गिरावट आई, लेकिन इससे पहले सोमवार को 8.6% उछाल के साथ 2,484.15 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। शेयर में इस तेजी से कंपनी के फाउंडर राधाकृष्ण दमानी की नेटवर्थ 7,100 करोड़ रुपए बढ़कर 92,300 करोड़ रुपए पहुंच गई। दमानी देश के छठे बड़े अमीर बन गए। 7वें नंबर पर गौतम अदाणी हैं, उनकी नेटवर्थ 76,680 करोड़ रुपए है।


देश के 10 बड़े अमीर

















































नाम/कंपनीनेटवर्थ (रुपए)
मुकेश अंबानी (रिलायंस)3.95 लाख करोड़
अजीम प्रेमजी (विप्रो)1.28 लाख करोड़
शिव नादर (एचसीएल)1.17 लाख करोड़
उदय कोटक (कोटक महिंद्रा बैंक)1 लाख करोड़
लक्ष्मी मित्तल (आर्सेलरमित्तल)93,720 करोड़
राधाकृष्ण दमानी (डी-मार्ट)92,300 करोड़
गौतम अदाणी (अदाणी ग्रुप)76,680 करोड़
सुनील भारती मित्तल (भारती एयरटेल)68,160 करोड़
सायरस पूनावाला (सीरम इंस्टीट्यूट)66,030 करोड़
बेणुगोपाल बांगड़ (श्रीसीमेंट)56,800 करोड़

डी-मार्ट के आईपीओ में 14,950 रुपए के निवेश की वैल्यू 1,24,200 रुपए हुई
मार्च 2017 में डी-मार्ट का आईपीओ आया था। उस वक्त प्रति शेयर 299 रुपए के हिसाब से कम से कम 50 शेयरों के लिए बोलियां मांगी गईं। इस हिसाब एक लॉट (50 शेयर) के लिए 14,950 रुपए लगाने थे। जिन निवेशकों को एक लॉट भी मिला होगा और उन्होंने अब तक शेयर रखे हैं तो उनके 14,950 रुपए की वैल्यू अब 1,24,200 रुपए हो गई है। क्योंकि, सोमवार को शेयर 2,484.15 रुपए पर बंद हुआ था।


आईपीओ प्राइस के मुकाबले शेयर ने 800% रिटर्न दिया
डी-मार्ट ने पिछले दिनों ऐलान किया था कि संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। शेयर बिक्री के लिए 5 फरवरी को इश्यू खुला और 10 फरवरी को बंद हुआ। कंपनी के शेयर में इस साल 35% तेजी आ चुकी। लिस्टिंग के दिन से अब तक शेयर 290% बढ़त हासिल कर चुका और इश्यू प्राइस के मुकाबले 800% रिटर्न दे चुका। मार्केट कैप में डी-मार्ट ने पिछले हफ्ते प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो को पीछे छोड़ टॉप-20 में जगह बनाई थी।


Popular posts
सीईओ एलन मस्क की नेटवर्थ 23 दिन में 1.25 लाख करोड़ रुपए बढ़ी; यह रिलायंस के सालभर के मुनाफे से भी तीन गुनी
हैदराबाद में डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए
Image
एलआईसी आईपीओ से पहले आईडीबीआई बैंक में हिस्सेदारी घटा सकती है, पिछले साल 51% शेयर खरीदे थे
नागरिक सुरक्षा दिवस की 57वीं वर्षगांठ पर जिलाधिकारी ने किया झण्डारोहण एवं दिये प्रशस्ति पत्र
Image